है सेठो के सेठ निराले

है सेठो के सेठ निराले तेरा चर्चा श्याम सब और है,
तेरे हाथो में खाटू वाले इन भगतो की जीवन डोर है,

तीन वान की शक्ति से ही अद्भुत खेल किया तूने,
याचक बन कर भगवान आये पल में शीश दिया तूने ,
कोई तुमसे न होगा दानी दुनिया में तुम्हारा शोर है,
तेरे हाथो में खाटू वाले इन भगतो की जीवन डोर है,

हारे का तू इक सहारा सारा जग पहचान गया,
एहलवती के लाल तुम्हारी लीला हर कोई जान गया,
तुझे देखे जो तेरा हो जाए तू सब से बड़ा चित चोर है,
तेरे हाथो में खाटू वाले इन भगतो की जीवन डोर है,

धन्ने भाग मैं रोज कमाता श्याम नाम की दौलत हु,
कहे राम धन जो कुछ भी हु बाबा तेरी बदौलत हु,
मिटी दुखो की रात अँधेरी मिली अंदन की उज्वल डोर है,
तेरे हाथो में खाटू वाले इन भगतो की जीवन डोर है,
download bhajan lyrics (794 downloads)