साई जी का नाम जपो

जिंदगी दी है तो जीने का हुनर भी देना
पाओं बक्शे है तो तौफिक-ए-सफर भी देना
गुफ्तगू तूने सिखाई के मैं गूंगा था
अब अगर बोलूंगा तो बातों में असर भी देना

साई जी का नाम जपो
सुबह और शाम जपो
साई सबका प्यारा है
सवाली जग सारा है
नज़रें इनायत करते साईं जी

साईं राम साईं शाम जपो दम दम
बिगड़ी बनादे साईं दूर करे ग़म
साईं का करम तोड़े सबके भरम
होता है दीवानो पर साई का करम
साई है हमारा ओर साई के है हम
साई राम साई शाम.................

जिसकी ज़ुबाँ पे रहे नाम मेरे साईं का
बिगड़ी बनाना बस काम मेरे साईं का
दुनिया में साँचा है पैग़ाम मेरे साईं का
बनजा दीवाने तू गुलाम मेरे साई का
साईं राम कर देंगे सब पे करम
साईं राम साईं शाम..............

शिरडी में जाके जो भी सजदा करे
खुशियों से बाबा झोली उसकी भरे
साई राम साई शाम-साई राम साई शाम
साई से है प्यार प्रीत बलिहार को
जन्नत है कहता साई जी के द्वार को

साई राम कर देंगे सब पे करम
साई राम साई शाम..........

श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)