पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे

पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे ,
हम तो है साई के जन्मो से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे,
जिस दिन साई बाबा घर आएंगे,
पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे ,

घर का कोना कोना मैंने फूलो से सजाया,
बंधन वार बंधाई घी का दीपक जलाया,
प्रेमी जनो को भुलायेंगे
जिस दिन साई बाबा घर आएंगे,
पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे ,

गंगा जल की जारी सी प्रभु चरण धुलाऊ,
दीप जलाऊ भोग लगाउ आरती उतारू,
खुशबु ही खुस्भु महकाये गे,
जिस दिन साई बाबा घर आएंगे,
पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे ,

अब तो लग्न एक ही साई प्रेम सुधा बरसा दे,
जन्म जन्म की मैली चादर अपने रंग रंगवा दे ,
जीवन को जीवन बनायेगे,
जिस दिन साई बाबा घर आएंगे,
पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे ,

साई नाम बड़ा सुखदाई भजले प्रेम से सरे,
नंदू प्रेमी नाच नाच कर साई को रिजा ले,
नैनो से नैना मिलायेगे,
जिस दिन साई बाबा घर आएंगे,
पलके ही पलके बिछायेगे जिस दिन साई बाबा घर आएंगे ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (801 downloads)