मेरा जोगिया बोले एक तारा

मेरा जोगिया बोले एक तारा,
तुम्बा तुनक तुनक बोले,
सब्दा मालिक एक है साईं सचा साईं बोले,
किसे नु माडा कदे ना बोली,
रब दा तराजू बोले,
मेरा जोगियां बोले एक तारा तुम्बा तुनक तुनक बोले,

सच्चा सोदा एको इथे शान और मान ते खाई जा,
मौजी बन के रजा ते ओहदी ओहदे राग सुनाई जा,
राह जाने ते राह पशाने मन दा धागा डोले,
मेरा जोगिया बोले एक तारा,

जे मिल जावे सरदारी ते नीवा हो के चलिये,
ओहदे आगे झुकड़े वेखे मान कदी न करिए,
सब ने अपना रूप दिखाना,
यार बड़े ने अन्मुले,
मेरा जोगिया बोले एक तारा,

माँ पयो रब दा रूप है योगी बिन झोली दे जोगी,
सजन सोनी तू की लेना अपने आप ही भोगी,
सखी सहेली मेला रंग दा भेद दिला दे खोले,
मेरा जोगिया बोले एक तारा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (927 downloads)