साई साई कहते जाओ तो को बात बने

साई साई कहते जाओ तो को बात बने ॥

उनकी रेहमत ही नजारा भी तुम्हे करना है,
सुरमा वफ़ा का लगाओ तो कोई बात बने,
साई साई कहते जाओ तो को बात बने,

हमने साई को वसा रखा है अपने दिल में,
उभे धरकन में वसाओं तो कोई बात बने,
साई साई कहते जाओ तो को बात बने,

आप के इश्क़ ने दीवाना बना रखा है,
मुझको भी जलवा दिखो तो कोई बात बने,
साई साई कहते जाओ तो को बात बने,


श्रेणी
download bhajan lyrics (880 downloads)