माँ को खबर हो गई

कैसे कह दू दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया मेरी माँ को खबर हो गई,

पौंचे आंसू मेरी माँ ने बड़े प्यार से,
दिल को भर आया और आँखे नम हो गई,
कैसे कह दू दुआ बेअसर हो गई,

माँ के चरणों को छू के निहाल हो गया,
कुछ न बोला फिर भी माँ को खबर हो गई,
कैसे कह दू दुआ बेअसर हो गई,

पूछा लोगो ने माँ के दर से क्या मिल गया,
मैंने बोला मुझे जीने की डगर मिल गई,
कैसे कह दू दुआ बेअसर हो गई,

download bhajan lyrics (927 downloads)