उँचे उँचे पर्वतो पे रहने वाले ओ भोले

उँचे उँचे पर्वतो पे रहने वाले ओ भोले
तुमसे बड़ी है आस शिव शंकर भोले

भोला है डमरू वाला नाम भी भोला
तेरे ही आगे दुखो का दरवाजा खोला

मेरे इन कष्टों को दूर अब तो करदो भोले
तुमसे बड़ी है आस शिव शंकर भोले

तेरे सिवा ना बाबा कोई सहारा
मतलब की दुनिया में ना कोई हमारा

तुम्ही ही मेरी दुनिया थे और तुम ही हो भोले
तुमसे बड़ी है आस शिव शंकर भोले

श्रेणी
download bhajan lyrics (946 downloads)