पड़े जो संकट भगत पे तेरे सिंह चढ़ आये भवानी,
तेरा जलवा देख माँ आंबे बनी मैं तेरी दीवानी,
पड़े जो संकट भगत पे तेरे सिंह चढ़ आये भवानी,
छुपा न कुछ तुझसे माँ आंबे हार गई हर द्वार ,
सब ने ठुकारया भवानी कही मिला न प्यार,
आ गई मैं झोली पसारे दर तेरे महारानी,
तेरा जलवा देख माँ आंबे बनी मैं तेरी दीवानी,
भवर में नइयां जब जब डोले बने तू मेरा सहारा,
तेरा हर अवतार माँ रानी लागे है जग से प्यारा,
तेरे शरण में रेशमी आई बन के तेरी सवाली,
तेरा जलवा देख माँ आंबे बनी मैं तेरी दीवानी,