मणि दिवाली माँ तेरे दर पे आने से

मणि दिवाली माँ तेरे दर पे आने से,
चलने लगा परिवार मेरा इक चुनड़ी चढ़ाने से,

मेरी तकदीर अच्छी थी ले गई दरबार पे तेरे,
उसी दिन से लक्ष्मी माँ आई परिवार में मेरे,
मणि दिवाली माँ तेरी ज्योत जलाने से,
मणि दिवाली माँ तेरे दर पे आने से,

लिया जो नाम मैया का के बैठे मौज उड़ाई जी,
झुकाया शीश चरणों में मेरे दिन अच्छे आये जी ,
मणि दिवाली माँ तुझे भजन सुनाने से,
चलने लगा परिवार मेरा इक चुनड़ी चढ़ाने से,

हमारे पास जो कुछ है तुम्हारी भेट है मैया,
नसीबो वाले बनवारी तेरे नजदीक है मियां,
मणि दीवाली माँ तेरा मंगल गाने से,
चलने लगा परिवार मेरा इक चुनड़ी चढ़ाने से,

download bhajan lyrics (917 downloads)