कष्ट सभी कट जायेंगे

कष्ट सभी कट जायेंगे साई साई बोल,
पालकी सजा कांधे उठा मौका है अनमोल,

साई मेरा दाता करे भक्तों का कल्याण,
जो भी दर पे आता साई भर देते भंडार,
झूम के तू गा नाच के मना नाता अपना जोड़,
पालकी सजा कांधे उठा मौका है अनमोल,

तुम बिन कौन मेरा सब कहते दीना नाथ,
बन बैठा शहनशा तूने पकड़ा जिसका हाथ,
देर न लगा दौड़ के तू जा मौका न तू छोड़,
पालकी सजा कांधे उठा मौका है अनमोल,

नैनो में वसा लो हिरदये से करलो प्यार,
सारे मिल कर बोलो साई बाबा की जैकार,
करले भजन हो के मगन लागे न को मोह,
पालकी सजा कांधे उठा मौका है अनमोल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)