सांवरिया आ जाओ हे बेगा आ जाओ

सांवरिया आ जाओ हे बेगा आ जाओ,
मेरी अखियां तरस रही अब और न तड़पाओ,
सांवरिया आ जाओ हे बेगा आ जाओ,

दुनिया वालो का क्या ये तो बेगाने है,
धन दौलत के साथी वरना अनजाने है,
दिल रो रो पुकारे तुझे अब और न तड़पाओ,
मेरी अखियां तरस रही अब और न तड़पाओ,
सांवरिया आ जाओ हे बेगा आ जाओ,

आखियो में पानी है छोटी सी कहानी है,
लूट रही है लाज मेरी बाबा तुझे बचानी है,
मेरी लाज बचा जाओ बाबा मुझे हसा जाओ ,
मेरी अखियां तरस रही अब और न तड़पाओ,
सांवरिया आ जाओ हे बेगा आ जाओ,

जग से नहीं हारा मैं अपनों से हारा हु,
चमकूगा इक दिन मैं तेरा ही सितारा हु,
गोपाल कहे तुम से मेरे दिल में वस् जाओ,
मेरी अखियां तरस रही अब और न तड़पाओ,
सांवरिया आ जाओ हे बेगा आ जाओ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (833 downloads)