साई सहारा दे देंगे

रख मन में तेरे श्रद्धा सबुरी,
हो जायेगी मन्नते तेरी पूरी,
लेहरो से उल्जी हुई नाव को साई किनारा दे देंगे,
साई सहारा दे देंगे बाबा सहारा दे देंगे

भुज ने न देंगे दीये साई तेरे छाने न देंगे दिल में अँधेरे,
तू जाप साई का हर पल किये जा आवाज बस आस्था से दीये जा,
होने लगी ख़त्म सांसे जो तेरी जीवन दोबारा दे देंगे,
साई सहारा दे देंगे.......

साई के जैसा कोई रब नहीं है उन्हें धर्म जाती से मतलब नहीं है,
उन्हें प्रेम की डोर से बाँध ले तू साई से ही साई को मांग ले तू,
वो बादशाह है सबसे बड़े तुझे जग ये सारा दे देंगे,
साई सहारा दे देंगे ...........

श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)