श्री गणेश लक्ष्मी माता की पूजा मन से करलो रे

श्री गणेश लक्ष्मी माता की पूजा मन से करलो रे,
घर आँगन में दीये जला के घर को रोशन कर लो रे,
जिसका घर यहाँ जगमग करेगा,
खुशियों का वरदान मिलेगा,
श्री गणेश लक्ष्मी माँ.......

धन समपानत की देवी माता सुख शान्ति के देवा है विद्यन हरता,
जिसकी पूजा से वरदान मिलता हमे खुशियों का तोफा जो देता,
माँ लक्ष्मी दे धन संपत्ति अपने घर में भरलो रे,
घर आँगन में दीये जला के घर को रोशन कर लो रे,

माता लक्ष्मी के पड़ते यह है चरण,
श्री गणेश जी आते है करते नमन,
संग शुभ लाभ और रिद्धि सीधी रहे,
सारे दुखो का करते दमन,
सभी देवियां देवो के वरदान से पावन हो लो रे,
घर आँगन में दीये जला के घर को रोशन कर लो रे,
download bhajan lyrics (847 downloads)