सज के बैठा श्याम हमारा

सज के बैठा श्याम हमारा लग रहा है प्यारा प्यारा
श्याम प्रेमियों को मिली खुशियों की सौगात
आया जन्मदिन आयी ग्यारस वाली रात
सजके बैठा श्याम हमारा ............

आँखों में कजरा काला काला
पहने गले मोतियन की माला
इसकी अदा पे है फ़िदा आज जग ये सारा
सजके बैठा श्याम हमारा ............

सजके सुनेहरा लगे मंदर
धूम मची खाटू के अंदर
भजते भजन सब हैं मगन मस्ती का नज़ारा
सजके बैठा श्याम हमारा ............

जन्मोत्सव सांवरे का आया
कुंदन सबने मिलके है मनाया
केक कटा सबमें बता नूनरइ वारा
सजके बैठा श्याम हमारा ............
download bhajan lyrics (805 downloads)