मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई

मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई,
ऐसी कमली बनाया मुझको ऐसा बना न कोई,
मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई,

श्याम दर्श की हुई दीवानी भगति में दूंगी कुर्बानी,
कर्म हीं कमजोर जवानी तेरी बंदगी में खो गई,
मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई,

भगति मेरे दिल में भरदे,झोली में तू बिक्शा भरदे,
चाँद भी ले ले इसके बदले तेरे रंग में खो गई,
मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई,

भगति भावना हो कंजूस में,
अपना बना ले इस मनुस ने,
अब ना लाउ आग फुस में पाप के जंग को धो रही,
मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई,

मोह माया का नशा वीराना तार भगा दियां चीर पुराना,
इस बलराम को पार लगाना मतानियाँ का साथ निभाना तिलक की सुध बुध खो गई,
मैं कमली हो गई श्याम तेरी कमली हो गई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (821 downloads)