अपनी दया अपना कर्म रखना मुझे युही चरणों में

मेरी हर सांस में तुम वसे सँवारे,
धड़कनो में भी तुम सँवारे,
ये तेरी है दया ये तेरा है कर्म,
अपना समजा मुझे सँवारे,
अपनी दया अपना कर्म रखना मुझे युही चरणों में,
जब तू है तो क्या फ़िक्र तेरे होते सँवारे,
अपनी दया अपना कर्म रखना मुझे युही चरणों में,

जब से मिले हो श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
छोड़ भरम के फंदे मेरे नाम,
मुझे रटना है बस तेरा ही नाम,
अब सब कुछ तू ही मेरा मेरे नाम,
हर जगह देखु मैं आता तू ही नजर,
ओह मेरे सँवारे ये है तेरा असर,
अपनी दया अपना कर्म रखना मुझे युही चरणों में,

तेरा मेरा रिश्ता ये टूटे न सँवारे,
मैं जब गिरु थाम लेना सँवारे,
हारे का सहारा तू बाबा श्याम मेरे,
मेरी जीवन नैया आसरे तेरे,
श्याम ज्योति तेरी युही चलती रही ,
तेरी राहो में रहे युही आती रहे,
अपनी दया अपना कर्म रखना मुझे युही चरणों में,
download bhajan lyrics (707 downloads)