मेरे सांवरियां सरकार मैं तेरा हो जाऊ

मेरे सांवरियां सरकार मैं तेरा हो जाऊ,
तू करदे ऐसा कमाल मैं तेरा हो जाऊ,

लवो पे आये इक ही नाम मेरे खाटू वाले श्याम,
जपता है मन सुबहो शाम मेरे खाटू वाले श्याम,
तू धर दे सिर पे हाथ तो मैं तर जाऊ,
तू करदे ऐसा कमाल मैं तेरा हो जाऊ,

धन है धरती राजस्थान याहा विराजे खाटू श्याम स्वर्ग से सूंदर खाटू धामा,
आकर मिले याहा आराम तू भेज बुलावा बाबा मैं तेरे दर आउ,
तू करदे ऐसा कमाल मैं तेरा हो जाऊ,

बिगड़ी सबकी बनाते हो श्याम धनि कहलाते हो,
नीले चढ़ के आते हो सब की लाज बचाते हो,
मेरे मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ,
तू करदे ऐसा कमाल मैं तेरा हो जाऊ,
download bhajan lyrics (789 downloads)