नो दिन की नो राते आई

नो दिन की नो राते आई,
मेरी शेरोवाली मियां मेरे द्वार आई,

हार गुलाभी माँ को पहनाये,
माथे पे केसर तिलक लगाये,
जालो ज्योति मेरी शेरावाली मैया मेरे दवार आई,
नो दिन की नो राते आई,
मेरी शेरोवाली मियां मेरे द्वार आई,

छोटी सी है झोपडी मेरा छोटा सा संसार है,
तेरी सेवा कर पाउ मैं इतनी सी दरकार है,
लाल ही चोला माँ को पहनाये,
मोतियन की माला से सजाये,
चढ़ाओ चुनरी रे मेरी शेरावाली मैया मेरे दवार आये
नो दिन की नो राते आई,
मेरी शेरोवाली मियां मेरे द्वार आई,

दर पे तेरे जो झोली फैलाये,
तू ही उसे माँ पार लगाये,
भजाओ ताली रे भजाओ ताली,
सजा माँ का दरबार भजाओ ताली,
नो दिन की नो राते आई,
मेरी शेरोवाली मियां मेरे द्वार आई,
download bhajan lyrics (866 downloads)