तेरे हैं भक्त माँ

तेरे है भक्त माँ करदे किरपा,
मैं गाऊ सदा महिमा तेरा,

तुम रखती हो सबकी माँ खब़र,
मैं भी तेरी हु देख ले इक नजर,
रखले माँ अपनी छाओ में,
बना ले धुल अपनी पाँव के,
तेरे सिवा न जग में कोई मेरा न
तेरे हैं भक्त माँ

शेरो में मियाँ रहती हो सवार अपने भगत पे लुटाती हो प्यार ,
महिमा तेरी जग से प्यारी तू लगती सब को प्यारी,
कितने के दुखड़े पल में टाली हो माँ,
तेरे हैं भक्त माँ

जिस दिन मैया दोगी दर्शन,
उस दिन ये जीवन हो जाएगा सफल,
ज्योति तेरी जलाऊ गी चरणों में शीश निभाऊ गी,
भक्ति में तेरी मैं हो जाउंगी मगन,
तेरे हैं भक्त माँ

download bhajan lyrics (996 downloads)