मेरा जीवन है तेरे हवाले

मेरा जीवन है तेरे हवाले ओ श्याम सुंदर मुरलियां वाले
ओ श्याम सुंदर मुरलियां वाले श्याम सुंदर बांसुरियां वाले,

तेरे पीछे हम आते रहेगे गुण तेरे हम गाते रहेगे,
तू हमे अपना बनाना बना वे
श्याम सुंदर मुरलियां वाले

तेरी महिमा है जग से निराली
सारा जग तेरे जग का भिखारी,
तू चाहे जिस को बना दे मिटा दे
श्याम सुंदर मुरलियां वाले

फूल है हम तेरे उपवन के काल चपली है हम तेरे मन के
तू चाहे जैसे भी नाच नचा ले
श्याम सुंदर मुरलियां वाले
श्रेणी
download bhajan lyrics (852 downloads)