ले ले हरि को नाम जगत में

लेले हरि को नाम जगत में, अंत आये तेरे काम जगत में
लेले हरि....

जग सपना है टुट जायेगा, सब अपना है छुट जायेगा,
कोई ना तेरा साथी जगत में,
लेले हरि....

जीवन मैला दो दिन का है, कौंन यहां पे ‌सदा‌ रहता है,
चिंटीं लेकर हाथी जगत में,
लेले हरि....

धसका पागल का मान लें कहना, हरि भजंन में सदा‌ ही रहना,
ना रूक जाये सांस आती जाती जगत में,
लेले हरि....

श्रेणी
download bhajan lyrics (447 downloads)