मैं तो साईं की दीवानी

मैं तो साईं की दीवानी लोग मुझे कहते वावरी,
नाम की हो गई मतवाली लोगो मुझे कहते वावरी,

दुनिया की मैं बहुत सताई तब बाबा तेरी शरण में आई,
तेरे रंग में चूरन रंग ढाली लोग मुझे कहते वावरी,
मैं तो साईं की दीवानी.........

हो गई सारी मुरादे पूरी,
मन में धारो सरधा कपूरी,
चढ़ जाये नाम खुमारी लोग मुझे कहते वावरी,
मैं तो साईं की दीवानी.......

लाज शर्म को भूल के नाचो,
साईं के दर झुमके नाचो,
मैं जाऊ बलहारी लोग मुझे कहते वावरी,
मैं तो साईं की दीवानी......

श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)