शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा

शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा
तेरे द्वार आया भोले मिटादो कष्ट सारा.
शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा

बाबा तिरशूल धारी करे बसहा की सवारी,
संसार है पुजारी हे भोले भंडारी तेरी शरण में आके खुलता हे भाग का पिटारा,
तेरे द्वार आया भोले मिटादो कष्ट सारा.
शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा

गले में है सर्प माला माथे चंद्र उजाला,
किरपा करने वाला मेरा शंकर भोला भाला,
तेरी दया को पाके चमके है भ्ज्ञी का सितारा,
तेरे द्वार आया भोले मिटादो कष्ट सारा.
शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा

महिमा महादेव की गई जटा में गंगा समाइआ,
इक धारा धरा पे बेतरणी पार लगाई गंगा जल किया अर्पण लेके बोल बम का जैकारा,
तेरे द्वार आया भोले मिटादो कष्ट सारा.
शिव तेरा ही सहारा तेरे नाम को पुकारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (818 downloads)