मार्ग में रामदेव मिल गया

मार्ग में रामदेव मिल गया गेला में बापूजी मिल गया,
मारी गाया ने कंचन कर गया वह बाबा रामदेव,

पहलो पहलो प्रचो पिता अजमल जी ने दिनों,
कुकु कुकू रा पगल्या बनाया ओ बाबा रामदेव॥

दूसरों तो  प्रचो माता  मेणादे ने दिनों,
ओपणतो दूध डबाया हो बाबा रामदेव॥

तिसरो तो प्रचो बाण्या बोईता ने दिनो,
डूबतडी जहाज़ तिरायाओ बाबा रामदेव॥

चोथो चोथो पर्चो लाखू बिणजारा ने दिनों,
मिश्री रो लुण बना गया वो बाबा रामदैव ॥

पाचवो तो पर्चो पाचू पीरा ने दिनो ,
मक्का सु कटोरा मंगाया हो बाबा रामदेव॥

हरी का चरणा मैं माटी हरी गुण गावे,
म्हाने जूग जूग शरणा राखो वो बाबा राम देव ॥
 
श्रेणी
download bhajan lyrics (1566 downloads)