तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ ख्याल करो

तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ ख्याल करो ,
बिठा के गोद में मुझको भी थोड़ा प्यार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ ख्याल करो ,

तुम्हारे प्यार का प्यासा ये दिल हमारा है,
मेरी इस नाव का तू ही तो माँ किनारा है,
पुकारू मैं तुझे मेरा भी बेडा पार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ ख्याल करो ,

हजारो दोष है जिनका कोई हिसाब नहीं,
बिखरता पना हु मैं तो कोई किताब नहीं,
मुझे समेट कर मैया मेरा उधार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ ख्याल करो ,

यहां से तोड़ कर रिश्ता माँ तुम से जोड़ लिया ,
तुहि बता तूने मुझे भला क्यों छोड़ दियां,
तुम अपने प्यार की मुझपर भी माँ फुहार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ ख्याल करो ,
download bhajan lyrics (793 downloads)