ओ खाटू वाले श्याम तुम्हारा क्या कहना

माँ एहलवती के प्यारे,भगतो की आँख के तारे,
ओ नीले के असवार तुम्हारा क्या कहना,
ओ खाटू वाले श्याम तुम्हारा क्या कहना,

तुम कलयुग के अवतारी हो भगतन के हिट कारी,
जो आस लगा कर आवे उन सब की विपदा टाली,
श्याम बड़े बलशाली तेरी महिमा सब से न्यारी,
हो नीले के असवार तुम्हारा क्या केहना
जो आस लगा कर आवे उन सब की विपदा टाली,
ओ खाटू वाले श्याम तुम्हारा क्या कहना,

मैं जग से हार के आया बाबा है तेरा सहारा,
मेरी टूटी पाई है नैया मेरा बन कर औ खवैया,
तुम हारे के हो सहारे मैं आया हु शरण तिहरे,
तुम हो दीनो के नाथ तुम्हारा क्या कहना,
ओ नीले के असवार तुम्हारा क्या कहना,
ओ खाटू वाले श्याम तुम्हारा क्या कहना,

तुम हो करुणा के सागर अब भर दो सब की गागर,
मुझे बना के अपना नौकर काम पे रख लो चाकर,
लकी  है तेरा सवाली ना भेज घर से खाली दिल किया है तेरे नाम तुम्हरा क्या कहना,
ओ नीले के असवार तुम्हारा क्या कहना,
ओ खाटू वाले श्याम तुम्हारा क्या कहना,
download bhajan lyrics (742 downloads)