तेरी याद में जब ऑंसू

तेरी याद में जब आँसू, आँखों में आते हैं ll
एक दर्द उठे मीठा, और हम मुस्काते हैं l
तेरी याद में जब आँसू l

जब दुनियाँ सोती है, हम रात को जगते हैं ll
जब दुनियाँ जगती है ll, तब 'हम खो जाते हैं ll'
तेरी याद में जब आँसू ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरे मिलने की आस नहीं, पर प्यास जगी दिल में ll
तड़फेंगे या कि मिलें ll, 'राजी हुए जाते हैं ll'
तेरी याद में जब आँसू ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सब टूट चुके बन्धन, मन कर रहा वन्दन ll
दिन रात तेरे नग्मे ll, हम 'गाए जाते हैं ll'
तेरी याद में जब आँसू ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल
download bhajan lyrics (858 downloads)