जोगन साई की जोगन

जोगन साई की जोगन ,

साई मैं जोगन तेरे नाम की,
मैं जोगन तेरे नाम की साई दीवानी शिरडी धाम की,
साई मैं जोगन तेरे नाम की,

जब से मैंने साई जी से लगन लगाई,
लगन लगाई साई लगन लगाई,
तब से मेरे जीवन में खुशिया समाई,
खुशियां समाई जग साई साई गाई,
मस्तानी तेरे प्यार की छा गई धुन तेरे नाम की,
साई मैं जोगन तेरे नाम की,

साई तेरे नाम सारी दुनिया से न्यारी,
दुनिया से न्यारी लगे हम को प्यारी,
जिसने भी धाया खुशिया है पाई तूने संकट मिटाये,
श्रद्धा सबुरी नाम की साई तू मूरत श्री राम की,
साई मैं जोगन तेरे नाम की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (772 downloads)