जीवन तेरे हवाले किया

जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
विश्वाश नहीं है तो कोरे कागज पे लिख वाले,

अपने और पराये को हमने पहचान लिया है,
तू ही भरोसे के लायक है दिल से मान लिया,
तन मन सौंप दिया है इनको अब तो तू ही इसे सम्बाले,
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,

तू ही विदाता है दुनिया का तू ही पालनहारा,
तेरे ही हाथो में है जीवन हमारा हम तो काट के पुलते है,
जैसे चाहे नचा ले,
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,

दर दर की अब ठोकर खाना हमने छोड़ दिया है,
छोड़ के दुनिया दारी नाता तुमसे जोड़ लिया है,
हम तो शरण में तेरी है शिरडी जल्दी हमे भुला ले,
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (892 downloads)