सँवारे ये कैसा जादू कर दिया रे

सँवारे ये कैसा जादू कर दियां रे,
देखा तुझे जब से दीवाना हुआ रे,
देखु मैं जिधर तू ही आता है नजर,
मुखड़ा ये तेरा मुझे भा गया रे,
सँवारे ये कैसा जादू कर दियां रे,

सांवली सूरत है मेरे मन को है भाये,
चेहरे पे नूर दिल फिसला जाए,
टेढ़ी मेढ़ी चाल करती कमाल,
ये जो ाधा हैकान्हा तेरी बेमिसाल,
सँवारे ये कैसा जादू कर दिन रे,

मुरली बजा के तूने चैन चुराए,
सुध बुध खो दी मैंने क्यों तड़पाये,
तेरे भरोसे मेरी प्रतिभात दीनो के नाथ मेरी सुन लो पुकार
सँवारे ये कैसा जादू कर दिन रे,

तू है दीवाना और तू है खिलाड़ी,
मुझको तो देख कान्हा मैं हु अनाड़ी,
आँखों में आंसू मेरे दिल में है गम,
आजा कन्हैया मेरा निकले है दम,
सँवारे ये कैसा जादू कर दिन रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (805 downloads)