श्री राधे होगी मेहरबानी

तेरे चरना दी ठंडी ठंडी छावा मैं,
बनी दासी तेरी रहना चाहवा मैं,
लगा लीजिये स्वामी तू किशोरी बरसाने संग जुड़ जाए डोरी ,
करो इतनी तमना पूरी श्री राधे होगी मेहरबानी,

अखा चोहन्दियां ने करना दीदार मेरी करुणा मई सरकार,
मिला लीजिये नजर इक बार श्री राधे होगी मेहरबानी,

सुबह शाम मेरो इको काम हो जावे,
लवा उठ श्री राधे राधे हो जावे,
मैं ता शुक्र मनावा सरकार दा,
तू किसा बन मेरी जिंदगी दी सार दा,
श्री राधे होगी मेहरबानी,

रहु महिमा आप की सुनाती मैं,
रहु जन्म जन्म तक गाती मैं,
राधे किरपा बरसाई रखना मुझे चरणों से लगाए रखना,
कभी भी न हरिदासी न परखना ,
श्री राधे होगी मेहरबानी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (717 downloads)