तू कहा गया ओ बांके बिहारी

तू कहा गया ओ बांके बिहारी,
गइयाँ तेरी रोये रही,
गइयाँ रो रो कर पुकारे है सारी,
मेरे श्याम तू कहा चला गया,

तेरे बिना गौओं के ग्वाले कैसा बुरा हाल है,
सारे जग की पालनहारी खुद ही माँ बेहाल है,
तेरी हो गई है क्या लाचारी मेरे श्याम तू कहा चला गया,
तू कहा गया ओ बांके बिहारी,
गइयाँ तेरी रोये रही,

देखो इनके ऊपर होते क्या क्या अत्याचार है,
वधशाला ने निछ दिन कटती करती करुण पुकार है,
क्यों न सुनता है पीड़ हमारी मेरे श्याम तू कहा चला गया,
तू कहा गया ओ बांके बिहारी,
गइयाँ तेरी रोये रही,

शुलक दास कहे अब तो आजा,
गउओ के रखवाले,
रक्षा कहे भग जग भन कहे आके प्राण बचा ले,
वेरी हो गई है दुनिया सारी मेरे श्याम तू कहा चला गया,
तू कहा गया ओ बांके बिहारी,
गइयाँ तेरी रोये रही,

श्रेणी
download bhajan lyrics (913 downloads)