नैना मेरे भर आये

जब जब सांवरिया तेरे नैनो से नैन मिलाये,
नैना मेरे भर आये

याद करू मैं मेरा बीता ज़माना कोई न था बाबा मेरा ठिकाना,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाई,
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई,
बाहे फैलाकर मुझको अपने गले से लगाए,
नैना मेरे भर आये ...........

जिस दिन से थामा तूने हाथ मेरा,
दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशिया मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता मेरे यु परसाई,
जान गया तू कैसे हारे को जीत दिलाये,
नैना मेरे भर आये ......

रिश्ता बनाया है तो आगे निभाना अपने बेटे को दिल से ना भुआलाना,
श्याम की बाबा बस ये ही तमाना,
किरपा तुम्हारी बाबा मुझपे हो कम न,
दिल की बाते जब मेरी दिलबर को बतलाये,
नैना मेरे भर आये ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (910 downloads)