श्याम बाबा की क्या बात है

श्याम बाबा की क्या बात है,
देता हारे का ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाउ,
ये तो उनकी करा मात है,
श्याम बाबा की क्या बात है,

झूठे वादे तो दुनिया करे वक़्त पड़ते ही बदले सारे,
श्याम बदले कभी न नजर करता किरपा की बरसात है,
श्याम बाबा की क्या बात है,

छोड़ दे झूठे बंधन प्यारे मतलब के ये है रिश्ते सारे,
सच्चे मन से तू आकर तो देख लख दाता तेरे साथ है,
श्याम बाबा की क्या बात है,

बिन मांगे ये बरता झोली मांगने की जरुरत नहीं,
अब तो चहल दीवाने तेरी झोली भरता ये दिन रात है,
श्याम बाबा की क्या बात है,

download bhajan lyrics (1007 downloads)