साईं बाबा मेरे घर भी आना

साईं बाबा मेरे घर भी आना
आके मुझको भी दर्श दिखाना,
साईं बाबा मेरे घर भी आना,

इन अखियो की प्यास बुजाना
आके मुझको भी दर्श दिखाना
साईं बाबा मेरे घर भी आना

बैठी हु राहो में नजरे बिछाए,
कौन सी घडी में बाबा तू आ जाए
इन नैनो को न तरसाना
आके मुझको भी दर्श दिखाना
साईं बाबा मेरे घर भी आना

मन मंदिर में तुम को बसाया
ध्यान तुम्हारा मैंने लगाया,
मेरा गाये है मन ये दीवाना
आके मुझको भी दर्श दिखाना
साईं बाबा मेरे घर भी आना

मैं तो तेरी बनी हु पुजारन
रंग लिया तेरे रंग में ये मन
मुझे भाये नही ये जमाना
आके मुझको भी दर्श दिखाना
साईं बाबा मेरे घर भी आना

अपना घर आँगन ये सजाया तेरे नाम का दीपक जलाया,
धीरान कहे करुना वसाना
आके मुझको भी दर्श दिखाना
साईं बाबा मेरे घर भी आना
श्रेणी
download bhajan lyrics (638 downloads)