तेरा बड़ा उपकार

मेरी झोली है भर आई
मेरे घर को तूने बसाई
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार

ले जाउंगी तुझको मैं अपने दिल में बसाके
करुँगी तुझको अर्पण मैं जीवन हाँ
ले आया खुशियों का भंडार
बाबा तू है पालनहार
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार

मेरे दिल की अरज़ है ना ये सहज है
भक्तों की सूनी बगिया में बाबा आ आ आ
हो करके बेडा अपरम्पार
चढ़के लीले पे सवार
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार

मेरे जीवन के ये पल ना आएंगे ये फिर कल
तू कर दे दूर अँधेरे ओ बाबा हाँ
तेरी महिमा अजब विशाल
करके भक्तो को मालामाल
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार
download bhajan lyrics (775 downloads)