बाबा तेरी मोरछड़ी का कमाल

रे बाबा तेरी मोरछड़ी का कमाल
सांवरियां जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरी मोरछड़ी का कमाल

अंधे ने आंखेया देवे कोडी का कोड मिटावे,
जे लग ला झाड़ा इस का बांचली लाल खिलावे,
यो काटे जी के सब जन झाल
ये करते पल में दूर बिमारी
रे बाबा तेरी मोरछड़ी का कमाल

ये पड़ा हो धंदा मंदा लटकेया हो गल पे फंदा
ये चमत कार दिखलावे सब संकट दूर भगावे,
ये सीधी कर दे वक़्त की चाल
यो मेटे पल में चिंता सारी,
रे बाबा तेरी मोरछड़ी का कमाल

तू भी झाड़ा लगवा ले अपनी किसमत चमका ले,
इस के इक फटकारे से तू बिगड़े काम बना ले
रे दीपू हो जाता तू निहाल
ये तेरी कट जाए विपता सारी,
रे बाबा तेरी मोरछड़ी का कमाल

download bhajan lyrics (720 downloads)