हम सब कहे गे हैप्पी बर्थडे टू यू

बाबा हरदेवा का जन्म उत्सव आया है रंग गुलाल उड़े फूल का साया है,
मौज उदा ले साथी तू तू ,हम सब कहे गे हैप्पी बर्थडे टू यू,

आई दिलहँदी बाबा रंगे हुए रंग में,
भगतो की भीड़ भी है भारी उमंग में,
मस्ती में न्यारी दिखा गऊ बछड़े वाला है,
सारे जगत से वो तो संत निराला है,
हम सब कहे गे हैप्पी बर्थडे टू यू,

हर दुःख हर ने का हरदेवा जी का वादा है,
आज तो सब कुछ लुटाने का इरादा है,
आज तु आके यहाँ झोली फैला ले तु ,
पाना है जो भी तु बाबा से पा ले तु,
मैं भी उन्ही से पाता हु,
हम सब कहे गे हैप्पी बर्थडे टू यू,

तोफा न हम भला उनको क्या देंगे,
अमर कीर्ति रहे दुआ ये करेंगे,
यु तो लखन सिंह उन्हें हर कोई प्यारा है,
चरणों को इक सेवक हर आवारा है,
लिए चरण उनके छू छू,
हम सब कहे गे हैप्पी बर्थडे टू यू,

श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)