दाता तेरा मेरा प्यार कभी ना बदले

दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,
दाता मेरा व्यवहार कभी न बदले,
दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,

सतसतंग तेरा छोड़ू कभी न
मुख भी तुमसे मोडू कभी ना,
मेरा यह व्यवहार कभी न बदले
दाता तेरा मेरा.......
द्वारे तेरे आता रहूं मैं,
चरणों में शीश झुकता रहूं मैं,
मन से मन का ये तार कभी न बदले,
दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,

अपना हो या हो बेगाना
बदले चाहे सारा ज़माना,
चाहे सारा संसार भले ही बदले,
दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1060 downloads)