साई के श्री चरणों में सृष्टि के हर सुख पाओगे

साई के श्री चरणों में सृष्टि के हर सुख पाओगे,
धन्य हो जाएगा ये जीवन जिस दिन दिल में वसाओ गे,
साई के श्री चरणों में सृष्टि के हर सुख पाओगे,

पाओ की धूलि चन्दन जैसी किस्मत वालो के सजती है,
जिनके ल्ताट की रेखा अच्छी ये धुली उनको लगती है,
उनको ही बस मिलते है साईं चुके तो पश्ताओगे,
धन्य हो जाएगा ये जीवन जिस दिन दिल में वसाओ गे,
साई के श्री चरणों में सृष्टि के हर सुख पाओगे,

साईं नाम है एक सहारा इस माया के गाव शहर में ,
खुशहाली ली का मोसम रहता साईं भगत जनों के घर में
हर दुःख से मुक्ति मिलती है निष्ठां जब दिखलाओ गे,
धन्य हो जाएगा ये जीवन जिस दिन दिल में वसाओ गे,
साई के श्री चरणों में सृष्टि के हर सुख पाओगे,

सदा समर्पित सच्तित से नित साईं को भजता है,
विनय अलोक सदा उस भक्त पे रहम का मेघ बरसता है ,
काल अकाल असर नही करता जब भी तुम आजमाओ गे
धन्य हो जाएगा ये जीवन जिस दिन दिल में वसाओ गे,
साई के श्री चरणों में सृष्टि के हर सुख पाओगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (739 downloads)