पलना में झूले कन्हैया

पलना में झूले कन्हैया यशोदा मैया दे दो बधाईयां....

चोरी चुपके लाला जारों,
तुमने मैया कोई ना बुलायो,
आ गई ननद बिजुरिया, यशोदा मैया दे दो बधाईया....

अस्सी बरस में लाला आयो,
नंद बाबा को समझ ना आयो,
लुटा रहे हैं गैया, यशोदा मैया दे दो बधाइयां.....

ना लु टीका ना लु हरवा,
दुलारी तिलरी तुम ही रखना,
हाथों के लूंगी कंगनवा, यशोदा मैया दे दो बधाइयां.....

नर नारी सब मंगल गामे,
ग्वाल वालों सब खुशियां मनामें,
नाचे ता ता थैया, यशोदा मैया दे दो बधाइयां.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (425 downloads)