तेरे चरणों मैं मुझको जगह देना

कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर
बस इतनी अरज कान्हा सुन लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर  

तुझसे  बड़ा नहीं कोई दातार है
मुरली मनोहर तेरा सच्चा दरबार है
सुन बंसी वाले हो
सुन बंसी वाले लाज मेरी रख लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी  भी तू कर

हरपल तेरा दर्शन  करूँ मैं
चरणों में बैठे तेरे वंदन करूँ  मैं
भंजू गोविंदा  हो

भंजू गोविंदा गोपाला हरि केशवा कृष्णा
तेरे चरणों में मुझको जगह दे  देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर

कुछ भी मुझको अब ना भाए
पल भर भी मुझे कहीं चैन ना आए
तेरी पूनम की हो ____
तेरी पूनम की अर्जी सुन लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर  कभी मेरी भी तू कर
बस इतनी अरज कान्हा सुन लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना

श्रेणी
download bhajan lyrics (289 downloads)