आओ श्याम मेरा दिल उदास है

आओ जी श्याम आओ ,मेरा दिल उदास है ,
मेरा दिल उदास है , मेरी जा उदास है ,
दर्शन मुझे दिखाओ.....है

महफ़िल यहाँ सजी है,साँवरे तेरी कमी है,
नयनो के  आईने  में,बस तेरी ही छवि है
मुझको गले लगाओ,,,मेरा दिल उदास है,,,

रह रह के मेरे दिल मे , उठती है ये तरंगे
है दिल मे मेरे केवल , तेरे मिलने की उमंगे
कभी आ भी जाओ श्यामा,मेरा दिल उदास है।

आमोद है सुदामा , पकड़ा है तेरा दामन
कहां जाउ छोड़ के अब, तू ही बता ओ मोहन
न साथ छोड़ देना मेरा दिल उदास है,,,

लिरिक्स कम्पोजिंग ,,आमोद जैन आनंद,,
download bhajan lyrics (793 downloads)