मेरे श्याम खाटूवाले

मेरे श्याम खाटुवाले, मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले, मेरे श्याम खाटुवाले,

ओ दुनिया के रखवाले,मेरी नैया तेरे हवाले,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मझधार मे फंसी बचा ले,
मेरे श्याम खाटुवाले, मेरे श्याम खाटुवाले,

माता अहिलावती के प्यारे, तुम हर हारे  के सहारे,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
महावरदानी कहलाते,
मेरे श्याम खाटुवाले, मेरे श्याम खाटुवाले,

तुम तीन बाण के धारी, तुम लीले के असवारी,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
तु पल मे विपदा टाले,
मेरे श्याम खाटुवाले, मेरे श्याम खाटुवाले,

जो दर पर तेरे आया, तुने खाली नही लौटाया,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
'बिट्टु' को शरण लगा ले,
मेरे श्याम खाटुवाले, मेरे श्याम खाटुवाले,


SINGER   -  VIKASH JHA (7980-67-2853)
LYRICS   -  SUNIL DHANANIA "BITTOO"
CONTACT US - 9830531000
download bhajan lyrics (515 downloads)