आज हनुमान जयंती हैं

आज हनुमान जयंती हैं
ऐसा लगता है आज सारे संसार में मस्ती है
आज हनुमान जयंती हैं

आज दिन खूबसूरत बड़ा अच्छा महूरत,
चैत्र सुदी पूनम का दिन सभी का हर्ष रहा मन,
माँ अंजनी लाल इक जाया प्रभु की देखों माया,
रूप वानर का पाया ये शिव का रूद्र कहाया,
हो,, माँ अंजनी के द्वारे सखियाँ मंगल गाती है,
आज हनुमान जयंती हैं

एक दिन का है झगड़ा सूर्य को जाके पकड़ा,  
देव सब ही घबराए पवन के द्वारे आए,  
इन्द्र ने बज्र है मारा हनुमत ने उसे सहारा,  
हो,, तबसे ये दुनिया इनको बजरंगी कहती है,  
आज हनुमान जयंती हैं........

सिया की जा सुध लाये राम के मन को भाए,  
लंका में धूम मचाए सारी लंका को जलाए,  
असुर सब ही घबराए देव मन में हर्षाए,  
अजर अमर हो मेरे लाला सीता कहती है,  
आज हनुमान जयंती हैं........

सालासर धाम तुम्हारा मेहंदीपुर नाम तुम्हारा,  
भक्त जन ध्यान लगावे सभी तेरे गुण गावे,  
तेरा कोई पार ना पाए असुर सुनके घबराए,  
किसी को मारे किसी को तारे तेरी मर्जी है,  
आज हनुमान जयंती हैं........

मैं भी हूँ बालक तेरा अमर चरणों का चेरा,  
नाम जपता हूँ तेरा मान तू रखना मेरा,  
तुझे हरदम मैं मनाऊँ कभी ना तुझको भुलाऊँ,  
लख्खा’ पे ओ हनुमत वीरा किरपा तेरी है,  
आज हनुमान जयंती हैं........
download bhajan lyrics (847 downloads)