प्रेम करो बस प्रेम करो

सुन प्रभु भगतो सुनो जग सारा,
प्रभु को केवल प्रेम ही प्यारा,
घट घट प्रेम भरो प्रेम करो बस प्रेम करो,
प्रभु से केवल बस प्रेम करो
सब जीवो से प्रेम करो,

प्रेम ही भगति प्रेम ही पूजा प्रेम दक्षिणा दान,
प्रेम भाव का दीप जला कर पा जाओ भगवान,
प्रभु के प्यारे भगत सुनो तुम प्रेम रूप धरो,
प्रेम करो बस प्रेम करो

भक्त प्रलाह्द के प्रभु प्रेम से हिरणकश्यप हारा,
पाली मुक्ति जब मीरा ने प्रेम से प्रभु को पुकारा,
प्रभु के प्यारे भक्त सुनो तुम प्रेम ज्योत जरो ,
प्रेम करो बस प्रेम करो
प्रभु से केवल बस प्रेम करो

प्रेम की अमृत कर मानव जग में बना महान,
प्रेम डोर से बंध कर प्राणी पाया मोक्श जहान,
कुमार केशव की बात सुनो तुम प्रेम बून्द जरो,
प्रेम करो बस प्रेम करो
श्रेणी
download bhajan lyrics (755 downloads)







मिलते-जुलते भजन...