कान्हा ओ कान्हा

कान्हा ओ कान्हा
मेरी नैया ओ कन्हैया कर दी तेरे हवाले
जाने तू खाटू वाले
कान्हा ओ कान्हा

लाखों ही कोशिशें की पर इसे चला ना पाया
जब सम्भली ना ये मुझसे तो शरण में तेरी आया
डगमग डगमग झोला खाये हर पल मेरा दिल घबराये
डूब कहीं ना जाये कर दी तेरे हवाले
जाने तू खाटू वाले
कान्हा ओ कान्हा

जो बने तू इसका मांझी मस्ती में ये रहेगी
चाहे लाखों तूफ़ान आये उनकी ना कुछ चलेगी
छिपती फिरेंगी फिर मझधारें सजदा करेंगे तेरा किनारे
कौन उसे डुबाये कर दी तेरे हवाले
जाने तू खाटू वाले
कान्हा ओ कान्हा

जिस जिस ने तुझको सौंपी जीवन की अपनी नैया
तू बना है उसका मांझी और बन गया खिवैया
निर्मल नैया का मन मांझी भक्तों संग है प्रीत ये सांझी
श्याम तू पार लगाए कर दी तेरे हवाले
जाने तू खाटू वाले
कान्हा ओ कान्हा

श्रेणी
download bhajan lyrics (900 downloads)