बाबा ने मेरी लाज रखी

श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी.....-3
लाज रखी मेरी, लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी॥

श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम......

पहली बार मैं गया धाम पर,
मन में श्याम की छवि को रखकर,
उनके दर्शन का प्याला पिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी॥

दुःख संकट ने जब था घेरा,
कोई नहीं था पास मे मेरा,
मैंने बाबा को याद किया,
बाबा ने मेरी लाज रखी
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी॥

जो भी श्याम धाम पे जावे,
श्याम कृपा का फल वो पावे,
है सहारा ये हारों का श्याम,
बाबा ने मेरी लाज रखी
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी॥

मैं सेवक हूँ श्याम का अपने,
कोई नहीं अब लगते अपने,
हिमांशु को सहारा दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
लाज रखी मेरी, लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी........
download bhajan lyrics (468 downloads)