ओ हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा

~ ओ हारे के सहारे ~

तेरा ही सहारा, हमें तेरा ही सहारा,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा,

कौन जगत में ऐसा जिसे, तूने ना उबारा,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा...
वो हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा..

फंस कर बीच भंवर में मैंने, आप को पुकारा,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा,
वो हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा...

हम सेवक हैं आप के बाबा, भाग्य है हमारा,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा,
वो हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है...
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा...

हमको हर संकट में केवल, आप का सहारा,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा,
वो हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
ओ हारे के सहारे, हमें तेरा ही सहारा...

- संकलनकर्ता
अमित अग्रवाल 'मीत'
मो. 9340790112
download bhajan lyrics (957 downloads)