दर्शन देदे मुझे एक बार

खाटू में मुझे खीचके लाया है तेरा प्यार,
दर्शन देदे मुझे एक बार,
आया हु बड़ी दूर से करने तेरा दीदार,

खाली मुझे लोटाया तो बदनामी है तेरी,
सुन ले अब बात ये मेरी,
जो देना है देदे क्यों करता है देरी,
सुनले अब बात ये मेरी,
मुझको भी दिखा करता है तू कैसे चमत्कार,
देदे दर्शन मुझे एक बार........

ये प्यार मेरा तेरे दर्शन का है प्यासा,
करदे पूरी मेरी आशा,
होठो पे रख के बांसुरी मुश्कुराड़े जरा सा,
करदे पूरी मेरी आशा,
हालत तू मेरी देख रहा है मेरे दाता,
देदे दर्शन मुझे एक बार........

खाटू में क्यों लगा रहता है मेला,
एसा मुझे तू रह नही सकता एकला,
भक्तो के बिना तेरा भी मन रहता है बीमार,
देदे दर्शन मुझे एक बार........

शिंगार तेरा कैसे है चमा चम चमकता,
तेरा मुखड़ा है दमकता,
राजेंदर गाये तेरे भजन रोज है लिखता,
याद में तेरी बिलख ता,
हारे का सहारा है तू ये जानता संसार,
देदे दर्शन मुझे एक बार........
download bhajan lyrics (882 downloads)